प्रस्तावित ब्लॉक के कारण अहमदाबाद से गांधीनगर के बीच आगामी सूचना तक निरस्त रहेगी यह ट्रेन।
इंदौर : पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल में अहमदाबाद से गांधीनगर स्टेशन के मध्य प्रस्तावित ब्लॉक के कारण इंदौर-गांधीनगर-इंदौर शांति एक्सप्रेस को अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट किया जाएगा।के अहमदाबा-गांधीनगर-अहमदाबाद के मध्य यह ट्रेन निरस्त रहेगी।
14 अप्रैल से अहमदाबाद तक ही चलेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक 14 अप्रैल, 2024 से अगली सूचना तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19310 इंदौर – गांधीनगर शांति एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद से गांधीनगर के मध्य निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 15 अप्रैल, 2024 से अगली सूचना तक गांधीनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19309 गांधीनगर – इंदौर शांति एक्सप्रेस, अहमदाबाद स्टेशन से चलेगी तथा गांधीनगर से अहमदाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।