एमटीएच के डॉक्टरों ने दिया इस जटिल ऑपरेशन को अंजाम।
इन्दौर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध एमटीएच अस्पताल मे 15 वर्षीय बालिका के पेट से जटिल ऑपरेशन के जरिए आठ किलो की गठान निकाली गई।
बालिका के पिता प्रकाश परमार ने बताया की उनकी बेटी रेणुका उम्र 15 वर्ष, निवासी सरदारपुर के पेट मे दर्द की शिकायत काफी समय से थी किन्तु आर्थिक स्थिती अच्छी नही होने के कारण वह समय पर इलाज नहीं करा पाए। दर्द ज्यादा बढ़ा और तबीयत बिगड़ने लगी तो वे इसे लेकर वह एमटीएच अस्पताल आये l
एमटीएच अस्पताल में डॉ. प्रो. सुमित्रा यादव व उनकी टीम ने बालिका की जांच की तो पाया की उसके पेट में गठान होने के कारण दर्द बना रहता है वहीं गठान के वजन की वजह से सांस लेने और चलने- फिरने में भी परेशानी आ रही है। बालिका को भर्ती कर सभी टेस्ट करवाए गए। MRI भी करवाई गयी, जिसमें अंडाशय में 36* 12*24 cm की बड़ी गठान पाई गई।
डॉ. सुमित्रा यादव और उनकी टीम ने इस गठान को ऑपरेशन के जरिए निकालने का फैसला किया। बालिका की उम्र कम होने और होने और हिमोग्लोबिन कम होने से यह ऑपरेशन बेहद जटिल था लेकिन ऑपरेशन करना भी बहुत जरुरी था क्योंकि बालिका को सांस लेने मे बहुत परेशानी आ रही थी।
अंततः प्रो. डॉ सुमित्रा यादव ने आपरेशन करने का फैसला किया। उनके के मार्गदर्शन में डॉ. विभा मोजेस, डॉ. सुरभि पोरवाल, डॉ. सपना चौरसिया ,डॉ. झलक, डॉ. नीलम ,डॉ. शिल्पी ,डॉ. निशा,डॉ. यशस्वी और निश्चेतना विभाग टीम जिसमें डॉ. शालिनी जैन , डॉ.पारुल जैन,डॉ.आर. एस. गिल,डॉ. सुदीप एवं डॉ. कीर्ति ने बड़ी ही कुशलता के साथ 8 किलो की इस जटिल गठान ऑपरेशन के द्वारा सफलतापूर्वक निकाल दिया और बालिका की जान बचाई ।इसमें रेडियोलॉजी विभाग से डॉ. विवेक का भी योगदान रहा।
बालिका अब स्वास्थ्य लाभ ले रही है। उसकी दर्द और सांस लेने में आ रही परेशानी भी दूर हो गई है। उसके परिजनों ने सफल ऑपरेशन कर बालिका की जान बचाने के लिए प्रो. डॉ. सुमित्रा यादव और उनकी पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।