इंदौर : लाल सिग्नल का उल्लंघन करना वाहन चालकों को भारी पड़ रहा है। जो लोग ऐसा कर कानून का मखौल उड़ा रहे हैं, उन्हें लगता है की कोई उन्हें देख नहीं रहा है, पर ट्रैफिक पुलिस के साथ तीसरी आंख की भी उन पर नजर रहती है।पकड़े जाने पर पिछला बकाया भी जुर्माने के रूप में भुगतना पड़ रहा है।
22 बार लाल सिग्नल क्रॉस किया, हजारों रुपए हुआ जुर्माना।
कार क्रमांक MP09-CM-3421 के चालक द्वारा 22 बार लाल लाइट का उलंघ्घन किया गया। पकड़ा गया तो कार जब्त कर ली गई। अंततः 11,000 रुपए जुर्माने के बतौर जमा करने के बाद कार वापस मिली।
डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद्र जैन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।
Facebook Comments