मेयर इन कौंसिल बैठक में दी गई हरी झंडी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के 680 ईडब्ल्युएस व एलआईजी के हितग्राहियों को आवासीय इकाईयों का आवंटन।
सोमनाथ की नई चाल क्षेत्र का नाम हुआ सोमनाथ नगर।
इंदौर की मेधावी छात्राओं को ई-स्कूटी, लेपटॉप व सायकल प्रदान करने की स्वीकृति।
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में मेयर इन कौंसिल की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान,अश्विनी शुक्ल,अभिषेक शर्मा, नंदकिशोर पहाडिया, राजेश उदावत, राकेश जैन,जीतू यादव, मनीष शर्मा मामा, समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
इन कार्यों को दी गई स्वीकृति।
महापौर भार्गव द्वारा मेयर इन कौंसिल की बैठक में जोन क्रमांक 06 वार्ड क्र. 27 के तहत अनोप टॉकिज चौराहे से आई.टी.आई चौराहा तक क्षतिग्रस्त ड्रेनेज लाइन के स्थान पर नई ड्रेनेज लाइन डालकर नंदानगर, बजरंग नगर,कारस देव नगर, अनुदेशक नगर, क्लर्क नगर कॉलोनी की गलियों की लाइनों को जोड़ने के लिए राशि रुपये 8 करोड़ 38 लाख 93 हजार 964 की स्वीकृति दी गई। इसी तरह भंवरकुआं चौराहे से आई.टी. पार्क चौराहे तक एवं तेजाजी नगर अण्डरपास से पुष्पकुंज हॉस्पिटल तक स्टार्म वॉटर लाइन डालने तथा आवश्यकता अनुसार विभिन्न स्थानों पर फुटपाथ निर्माण कार्य के लिए राशि रुपए 8 करोड़ 60 लाख 41हजार 319, तेजपुर गडबडी पुल के आगे ए.बी.रोड़ से ट्रेजर टाउनशिप मार्ग को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य हेतु रुपए 12 करोड़ 93 लाख 21हजार 452, तिलक नगर श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल से गोयल नगर पानी की टंकी तक सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण करने हेतु राशि रुपये 2 करोड़ 59 लाख 22 हजार 460 की स्वीकृति प्रदान की गई।
10 वी, 12 वी की टॉपर छात्राओं को मिलेगी स्कूटी, लैपटॉप।
महापौर भार्गव द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में इंदौर शहर की हायर सेकेण्डरी व हाई स्कूल की मेधावी छात्रों को ई- स्कूल लेपटॉप व सायकल देने की घोषणा के क्रम में मेयर इन कौंसिल की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव स्वीकृत किया गया, जिसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से एमपी बोर्ड परीक्षा में इंदौर की 12 वी कक्षा में मेरिट में कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय में उत्तीर्ण 03 छात्राओ को ई-स्कूटी, हाई स्कुल में मेरिट सूची अनुसार प्रथम 05 छात्राओ को 05 लेपटॉप तथा अन्य मेरिट सूची अनुसार 10 अन्य छात्राओ को 10 सायकल प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
इन चौराहों पर लगेगी महापुरुषों की प्रतिमाएं।
मेयर इन कौंसिल की बैठक में मालवीय पेट्रोल पम्प के पास रेडिसन चौराहेे पर महान योद्धा वीर हरिसिंह नलवा की प्रतिमा लगाने तथा संत्यसांई विद्या विहार चौराहा पर संत शिरोमणि सेवालाल महाराज की प्रतिमा स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की गई। बता दें कि विधायक रमेश मेन्दोला के साथ सिक्ख समाज व बंजारा समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा महापौर भार्गव से महान योद्धा वीर हरिसिंह नलवा व संत शिरोमणि सेवालाल महाराज की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव एमआईसी में रखा गया था, जिसे बैठक में सैद्धांतिक सहमति दी गई। इस पर सिक्ख समाज व बंजारा समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा महापौर भार्गव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक रमेश मेन्देाला, सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, जितेन्द्र यादव जीतू, समाज के प्रतिनिधिगण व अन्य उपस्थित थे।
इनका किया नामकरण।
एमआईसी बैठक में सोमनाथ की नई चाल का नाम सोमनाथ नगर किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। जोन क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 72 के तहत नेमी नगर उद्यान का नामकरण आचार्यश्री विद्यासागरजी उद्यान के नाम पर करने की स्वीकृति प्रदान की गई।
680 आवासीय इकाइयों का आवंटन।
मेयर इन कौंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत दुधिया देवगुराडिया स्थित शिवालिक परिसर में निर्मित 07 दुकान, अमलतास परिसर में निर्मित 03 दुकान, भूरी टेकरी स्थित अरावली परिसर में निर्मित 05 दुकानों सहित कुल 15 दुकानो को स्वामित्व के अधिकार पर अंतरित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गुलमर्ग परिसर-01 (कनाड़िया) में प्रथम आओं प्रथम पाओं पद्धति से बहुमंजिला आवासीय इकाईयों का आवंटन कर ईडब्ल्युएस श्रेणी के 62 एवं एलआईजी श्रेणी के 43 कुल 105 हितग्राहियों, शिवालिक परिसर (दुधिया देवगुराड़िया) में ईडब्ल्युएस के 02 एवं एलआईजी के 02 कुल 04 हितग्राहियों,लाइट हाउस प्रोजेक्ट अंतर्गत गुलमर्ग परिसर (कनाड़िया) में ईडब्ल्युएस के 201 हितग्राहियों, पलाश परिसर-01 (राऊ सिलीकॉन) सिटी के पास) में 33 एवं एलआईजी के 05 कुल 38 हितग्राहियों, नीलगिरी परिसर (सनावदिया) में 30 हितग्राहियों, पलाश परिसर-03 (ओमेक्स हिल्स के पास) में कुल 10, पलाश परिसर-02 (ओमेक्स हिल्स के पीछे) ईडब्ल्युएस के 64 एवं एलआईजी के 26 कुल 90, अरावली परिसर (भूरी टेकरी) में एलआईजी श्रेणी के कुल 40, नर्मदा परिसर (बडा बांगडदा) में ईडब्ल्युएस श्रेणी के कुल 06, सतपुडा परिसर (बडा बांगडदा बुधारिया) ईडब्ल्युएस के 96 एवं एलआईजी के 60 कुल 156 सहित 680 से अधिक हितग्राहियो की सूची का अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।