इंदौर : कोरोना की मंद होते प्रकोप के बीच रविवार को संक्रमित मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली, हालांकि टेस्टिंग के अनुपात में वह 2 फीसदी से कम रही। रिकवर होने वालों की संख्या उससे दोगुनी दर्ज की गई।
50 नए मामले सामने आए।
रविवार 17 जनवरी को 1100 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 3087 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 3023 निगेटिव पाए गए। 50 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपीट पॉजिटिव 13 निकले। आज दिनांक तक कुल 735901 सैम्पल टेस्ट किए गए। इनमें कुल 57062 संक्रमित पाए गए। ज्यादातर संक्रमित मरीज रिकवर हो गए हैं।
108 रिकवर हुए।
रविवार को कोविड अस्पतालों से 108 मरीज रिकवर होकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर 54635 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।अर्थात 95 फीसदी से ज्यादा मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत गए है। 1509 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।
1 और संक्रमित मरीज की मौत।
रविवार को एक और संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसे मिलाकर अब तक कुल 918 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।