अविनाशी अखंड धाम आश्रम पर 15 से 21 दिसंबर तक होगा वेदांत संत सम्मेलन।
सम्मेलन की प्रचार सामग्री का संतों के हाथों किया गया लोकार्पण।
रविवार को होगी आयोजन समिति की बैठक।
इंदौर : बिजासन रोड स्थित प्राचीन अविनाशी अखंड धाम आश्रम पर 15 से 21 दिसंबर तक होने वाले 57वें अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हो गई हैं। गुरुवार को अयोध्या स्थित राम मंदिर न्यास के ट्रस्टी युग पुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज एवं अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के आचार्य जगदगुरू स्वामी रामदयाल महाराज ने संत सम्मेलन के बारे में पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और सम्मेलन की प्रचार सामग्री का लोकार्पण भी किया।
गुरुवार रात अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर न्यास के ट्रस्टी युगपुरुष स्वामी परमानंद महाराज के विमान से इंदौर आगमन पर आयोजन समिति की ओर से अध्यक्ष हरि अग्रवाल, किशोर गोयल, सचिन सांखला, भावेश दवे, अशोक गोयल, स्वामी राजानंद, खंडवा रोड स्थित अखंड परमधाम के न्यासी किशनलाल पाहवा, विजय शादीजा, श्यामलाल मक्कड़, रणधीर दग्धी, परीक्षित पंवार आदि ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर अग्रवाल ने उन्हें एवं उनके साथ आए हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरि को संत सम्मेलन की प्रचार सामग्री भेंटकर उन्हें सम्मेलन में पधारने का न्यौता दिया। युगपुरुष स्वामी परमानंद महाराज ने सम्मेलन की प्रचार सामग्री का लोकार्पण करते हुए कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समाज को चैतन्य एवं जागृत बनाने के लिए इस तरह के संत सम्मेलन एवं अन्य अनुष्ठान बहुत आवश्यक हैं। युगपुरुष ने 15 दिसम्बर को संत सम्मेलन के शुभारंभ समारोह में आने की भी सहमति प्रदान की। महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद भी उनके साथ रहेंगे। इसी तरह अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के जगदगुरू स्वामी रामदयाल महाराज से भी अखंड धाम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप, संत राजानंद, संत सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष हरि अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने भेंटकर उन्हें भी सम्मेलन में पधारने का न्यौता दिया।
सम्मेलन की तैयारियों पर विचार मंथन करने के लिए रविवार 8 दिसम्बर को सुबह 11 बजे बिजासन रोड स्थित अखंड धाम आश्रम पर शहर के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों एवं आयोजन समिति से जुड़े श्रद्धालुओं की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है, जिसमें सम्मेलन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।