इंदौर : अरसे बाद इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई। अब तक साढ़े चार सौ के ऊपर संक्रमित मामले मिल रहे थे पर सोमवार को ये आंकड़ा सवा चार सौ पर आ गया। ग्रोथ रेट भी गिरकर 14 फीसदी से कम हो गया। हालांकि मौतों की संख्या 6 सौ के पार होने से कोरोना का ख़ौफ़ बना हुआ है।
425 नए संक्रमित मामले आए सामने।
सोमवार को 1787 सैम्पल लिए गए। 3187 सैम्पलों की जांच की गई। 2740 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 425 में संक्रमण की पुष्टि हुई।18 रिपीट पॉजिटिव पाए गए। आज दिनांक तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 318419 सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। 26807 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 80 फीसदी के करीब ठीक भी हुए हैं।
5 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा 6 सौ के पार।
सोमवार को 5 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक 602 मरीजों की जिंदगी कोरोना ने छीन ली है।
168 मरीजों ने दी कोरोना को मात।
सोमवार को 168 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर आज दिनांक तक कुल 21607 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता प्राप्त की है।4598 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।