भोपाल : इमरती देवी मामले में राहुल गांधी की नसीहत को कमलनाथ द्वारा उनकी निजी राय बताए जाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इस घटना से राहुल गांधी और कमलनाथ के मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले कमलनाथ ने राहुल गांधी का किसान कर्ज माफी का वादा पूरा नहीं किया। फिर वचन पत्र पर राहुल गांधी की फ़ोटो नहीं लगाई और अब उनकी नसीहत को मानने से भी इंकार कर रहे हैं। कमलनाथ पर उनके आका को ही भरोसा नहीं रहा ऐसे में कमलनाथ का क्या हश्र होगा, समझा जा सकता है।
नरोत्तम ने कहा कि कांग्रेस रसातल में जाती हुई दिख रही है।
आपको बता दें कि दो दिन पूर्व डबरा में चुनावी सभा में बोलते हुए कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम की संज्ञा दी थी। बीजेपी ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भर में मौन धरना प्रदर्शन किया। बात राहुल गांधी तक पहुंची तो उन्होंने कमलनाथ के कथन को गलत बताते हुए महिला सम्मान से समझौता नहीं किए जाने की बात कही थी। इसपर कमलनाथ ने राहुल गांधी की नसीहत को उनकी निजी राय बताया था।