इंदौर : कनाडिया पुलिस टीम ने चोरी के एक प्रकरण में 01 वर्ष से फरार चल रहे तीन हजार रुपए के इनामी आरोपी छगन कीर पिता गंगाराम कीर नि लोधा संतूबर राजस्थान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त आरोपी ने अपने दो अन्य सह आरोपियों के साथ मिलकर पिछले वर्ष16 फरवरी को प्रकृति एनक्लेव में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।आरोपी सोने चांदी के आभूषण सहित लगभग 16 लाख रुपए की चोरी की वारदात घटित की थी। दो आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किए जाकर उनसे चोरी किए माल की बरामदगी की गई थी। आरोपी छगन घटना दिनांक से ही फरार था। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपी को पलासिया क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
Facebook Comments