इंदौर : सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि ऐसे बच्चे जिनके सिर से पिता या अभिभावक का साया उठ गया है, घर में कोई कमाने वाला नहीं है। ऐसे परिवारों का सहारा हमारी सरकार बनेगी।ऐसे दुःखी परिवारों को बेसहारा नहीं छोड़ा जाएगा। इन परिवारों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। इसी के साथ उन्हें मुफ्त राशन भी दिया जाएगा।
बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगी सरकार।
सीएम शिवराज ने कहा है कि कोरोना महामारी ने कई परिवारों को तोड़ कर रख दिया है। कई परिवार ऐसे हैं, जिनके बुढ़ापे का सहारा छीन गया है।
कुछ परिवार ऐसे हैं, जिनमें मासूम बच्चों के सिर से अपने पालक, पिता या अभिभावक का साया उठ गया है। ऐसे बच्चों के सामने अब जीवन यापन की समस्या आ गई है। इसीलिए ऐसे परिवारों को पेंशन व मुफ्त अनाज के साथ इन बच्चों की पढ़ाई- लिखाई की चिंता भी सरकार करेगी। उनकी शिक्षा का पूरा प्रबंध सरकार करेगी।
बिना ब्याज का मिलेगा लोन।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर पीड़ित परिवारों में कोई कमाने वाला सदस्य या पति नहीं रहा हो, ऐसे में हमारी बहन जो काम धंधा करना चाहे, उनको सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि वह अपना काम धंधा जीवन यापन के लिए प्रारंभ कर सके।