स्व. मुखर्जी के पुण्यस्मरण के साथ किया गया पौधारोपण

  
Last Updated:  June 23, 2021 " 09:22 pm"

इंदौर : बुधवार को भाजपा ने जनसंघ के संस्थापक सदस्य डॉ मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया। डॉ मुखर्जी जवाहरलाल नेहरू द्वारा जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने के खिलाफ थे। इस विषय पर मतभिन्नता के चलते उन्होंने सन 1951 में कांग्रेस से त्यागपत्र देकर जनसंघ की स्थापना की। कश्मीर में प्रवेश के लिए परमिट व्यवस्था के वे घोर विरोधी थे। उन्होंने 21 जून 1953 को परमिट के बिना ही जम्मू कश्मीर में प्रवेश किया। सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 23 जून 1953 को रहस्यमयी तरीके से उनकी मृत्यु हो गई थी।

बुधवार को उनके बलिदान दिवस पर भाजपा वार्ड क्र 65 में प्रदेश वार्ताकार जे पी मुलचंदानी,चंदा सिसोदिया,सुयश लेखी आदि की उपस्तिथि में व्याख्यान व पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। मूलचंदानी और अन्य वक्ताओं ने इस मौके पर स्व. मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश के लिए हर कुर्बानी देने का संकल्प व्यक्त किया। पर्यावरण की रक्षा के प्रण के साथ पौधे भी रोपे गए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *