इंदौर : पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने रतलाम मंडल के दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को डॉ अंबेडकर नगर महू रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर जनप्रतिनिधियों व मीडिया कर्मियों से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि अंबेडकरनगर-कालाकुंड सेक्शन को और अधिक विकसित किया जाएगा ताकि यात्रियों व सैलानियों को यात्रा के दौरान सुखद अनुभव मिल सके।
इसके बाद महाप्रबंधक ने स्पेशल ट्रेन द्वारा डॉ अंबेडकर स्टेशन- कालाकुंड मीटर गेज सेक्शन का विंडो निरीक्षण किया।
इस दौरान निर्माण अधिकारियों के साथ खंडवा- महू अमान परिवर्तन प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Facebook Comments