इंदौर : बड़ा गणपति पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर श्रवण के अंतिम सोमवार को मठ परिसर स्थित हंसेश्वर महादेव का 151 कमल के फूलों से शिव नाम से सहस्त्रार्चन किया गया। मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सान्निध्य में भक्तों ने सुबह से शाम तक विभिन्न अनुष्ठानों में भाग लिया। सुबह 11 पंडितों ने लघु रूद्राभिषेक किया, वहीं दोपहर में महामृत्युंजय महामंत्र का पाठ भी किया गया। मठ के पं. पवनदास शर्मा ने बताया कि संध्या को मंदिर पर बाबा अमरनाथ की मनोहारी झांकी सजाई गई। झांकी के निर्माण में बर्फ, सूखे मेवों एवं फूल-पत्तियों के अलावा कमल के पुष्पों का उपयोग भी किया गया। श्रावणी अनुष्ठान का समापन रविवार 22 अगस्त को होगा। उसी दिन नव स्थापित संस्कृत पाठशाला के 21 बटुकों का श्रावणी उपाकर्म भी सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा।
Facebook Comments