इंदौर : विमानतल मार्ग स्थित विद्याधाम पर श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिव मंदिर पर भगवान का दूल्हे के रूप में मनभावन श्रृंगार किया गया। आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेंद्र महाजन ने बताया कि आश्रम के पं. लोकेश जोशी एवं पं. आशीर्वाद जोशी ने 6 घंटे के मैराथन परिश्रम से यह झांकी तैयार की। देर शाम तक मंदिर पर झांकी के दर्शन हेतु भक्तों का मेला जुटा रहा। संध्या को आश्रम परिसर में भगवान भोलेनाथ एवं भगवती की प्रतीकात्मक सवारी भी निकाली गई। इसके पूर्व सुबह 21 विद्वानों द्वारा आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में लघु रूद्राभिषेक तथा संध्या को लक्ष्यार्चन आराधना में भी बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। श्रावण के अंतिम सोमवार को गौदुग्धधारा, गौघृत, पंचामृत, गुलाबजल, गन्ने के रस एवं तिल्ली के तेल से भगवान का अभिषेक किया गया। आश्रम पर चल रहे श्रावणी अनुष्ठान का समापन गुरूवार 19 अगस्त को होगा। रक्षाबंधन 22 अगस्त को सुबह 7 बजे से श्रावणी उपाकर्म का दिव्य अनुष्ठान भी यहां कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए आयोजित होगा।
विद्याधाम में दूल्हे के रूप में किया गया भोलेनाथ का श्रृंगार
Last Updated: August 17, 2021 " 10:24 am"
Facebook Comments