इंदौर : एमवाय अस्पताल में एम्बुलेंस संचालक पर गोली चलाकर सनसनी मचाने और अपने कारनामों के वीडियो जारी कर पुलिस को चुनौती देने वाले फरार आरोपी सलमान लाला को एमजी रोड व संयोगितागंज पुलिस ने गुरुवार रात राजवाड़ा चौक से धर- दबोचा। उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
उसी के इलाके में निकाला जुलूस।
शुक्रवार को पुलिस ने सलमान लाला का छोटी खजरानी में जुलूस निकाला और अपने अंदाज में खातिरदारी की। फरारी में पुलिस को चुनौती दे रहा आरोपी सलमान लाला जुलूस निकाले जाने के दौरान भीगी बिल्ली बना रहा। वह बार- बार दोहरा रहा था
‘आया भगौड़ा सलमान लाला, अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।’
बता दें कि आरोपी सलमान लाला कुख्यात बदमाश है। उसपर करीब 30 संगीन अपराध दर्ज हैं।
Facebook Comments