इंदौर : 16 साल से फरार स्थाई वारण्टी को क्राइम ब्रांच इंदौर ने बन्दी बनाया है। पकड़ा गया आरोपी अपना नाम बदलकर 16 वर्षो से छुपकर फरारी काट रहा था। आरोपी के विरूद्ध पहले से शहर के विभिन्न थानों में लडाई- झगडा , मारपीट, हत्या का प्रयास , मादक पदार्थ , जुआ एक्ट आदि के करीब 15-16 प्रकरण दर्ज है। आरोपी थाना तिरला जिला धार के अपराध क्रमांक 07/2005 धारा 147, 148, 188, 34 भादवि में फरार होकर इंदौर में रह रहा है। पकड़े गए आरोपी का नाम रवि सिंह ठाकुर उर्फ पोटली पिता मोहन सिंह तोमर (ठाकुर) निवासी- 392 एफ सेक्टर राजनगर इंदौर बताया गया है। आरोपी ने थाना तिरला में अपना गलत नाम- रोहित उर्फ रवि पिता कैलाश चन्द मालवीय निवासी- 37/1 बियावानी मालगंज चौराहे के पास इंदौर लिखवाया था। उसे आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना तिरला जिला धार के सुपुर्द कर दिया गया है।
Facebook Comments