इंदौर: बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन शुक्रवार को इंदौर आयी। यहां राऊ बायपास पर केलोद करताल स्थित सेज यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और सेज विवि के सीएमडी संजीव अग्रवाल भी इस दौरान मौजूद रहे। ऐश्वर्या सहित तमाम अतिथियों और कार्यक्रम में शिरकत कर रहे लोगों ने पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम वर्ल्ड मैनेजमेंट एंड कॉमर्स पर केंद्रित था जिसमें कई विषय विशेषज्ञों ने भाग लेकर अपने विचार रखे।
हालांकि आम चर्चा ये भी रही कि आतंकी हमले में बड़ी संख्या में जवानों की शहादत को देखते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा सकता था।
Facebook Comments