इंदौर : लेखिका दामिनी सिंह ठाकुर की पहली पुस्तक, काव्य संग्रह ‘तिश्नगी’ का विमोचन बुधवार 13 अप्रैल को होगा। मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति के शिवाजी सभागार में शाम 5. 30 बजे आयोजित विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि और प्राध्यापक डाॅक्टर राजीव शर्मा होंगे। अध्यक्षता विचार प्रवाह साहित्य मंच की अध्यक्ष सुषमा दुबे करेंगी। विशेष अतिथि पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययनशाला देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की प्रमुख डाॅक्टर सोनाली सिंह और इंदौर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅक्टर प्रियदर्शिनी अग्निहोत्री होंगी।
Facebook Comments