कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के तहत मंडल स्तर पर होंगी व्याख्यानमाला
Last Updated: May 14, 2022 " 05:20 pm"
इंदौर : कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी समारोह समिति की संभागीय बैठक स्थानीय बीजेपी कार्यालय पर आयोजित की गई।बैठक की रूपरेखा बताते हुए समिति के संभागीय संयोजक गोपीकृष्ण नेमा ने बताया कि हम समिति के बैनर पर भाजपा के जिला इकाई के सहयोग से जिले के प्रत्येक मंडल स्तर पर व्याख्यानमाला आयोजित करने जा रहे हैं व्याख्यान का विषय प्रदेश भाजपा द्वारा तय किया जाएगा। यह विषय जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी कार्यकर्ताओं की है।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि ठाकरे और संगठन एक ही हैं, यही सोचकर मध्य प्रदेश भाजपा ने कार्यक्रम करना शुरू कर दिए हैं उन्होंने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है उसके बाद पार्टी है इसी मंत्र को याद रखते हुए हमें कार्य करना है। बैठक का संचालन कल्याण देवांग ने किया तथा आभार चन्द्रकुमार माखीजा ने माना। इस अवसर पर संभाग सह प्रभारी दिलीप श्राप सहित संभाग अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के संयोजक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।