देवास : देवास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सभी 16 कंजर डेरों पर एक साथ दबिश दी। इस दौरान दो करोड़ से ज्यादा का सामान बरामद किया गया। एक दर्जन फरारी बदमाश भी हिरासत में लिए गए। सभी 16 कंजर डेरो में पूरी रात सर्चिंग चली। पुलिस ने अवैध शराब सहित सभी अवैध ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। 2 एडिशनल एसपी, 8 DSP एवं 24 थाना प्रभारियों की आठ टीमों ने इस दबिश में भाग लिया।पुलिस के मुताबिक मध्यप्रदेश सहित कई पड़ोसी राज्यों में कंजर अंतरराज्यीय गिरोह ने आतंक मचा रखा था।
सभी पुलिसकर्मी बॉडी वॉर्न कैमरों के साथ लेस होकर पहुंचे थे। डेरों से 100 से ज्यादा दो पहिया वाहन, एक दर्जन चार पहिया वाहन, देशी कट्टे, ट्रैक्टर ट्रॉली,पिकअप, आईशर सहित कई वाहनों के कलपुर्जे मिले।।
एक दर्जन चोरी की गई मवेशी के साथ पानी की मोटर्स, ट्रक कटिंग का सामान, दर्जनों एसी, फ्रिज,मोबाइल फोन,कपड़े, जूते, दवाइयां एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के दर्जनों कार्टून भी बरामद किए गए।
कंजर डेरो पर देवास पुलिस ने दी दबिश, करोड़ों का सामान बरामद
Last Updated: June 1, 2022 " 04:25 pm"
Facebook Comments