दिव्यांगता एक सोच है, जो व्यक्ति के दिमाग में रहती है – लोहिया

  
Last Updated:  June 8, 2022 " 06:34 pm"

इंदौर : अंतर्राष्ट्रीय पैरा तैराक सतेंद्र सिंह लोहिया का कहना है कि दिव्यांगता एक सोच है जो व्यक्ति के दिमाग में रहती है। दृढ़ संकल्पित व्यक्ति मन में ठान ले तो दुनिया में कुछ भी कर पाना असंभव नहीं है।
श्री लोहिया साकेत क्लब में स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. एवं साकेत क्लब ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले आयोजित तीन सप्ताह के निःशुल्क तैराकी प्रशिक्षण शिविर के पुरस्कार वितरण समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
श्री लोहिया ने बताया कि पैरों में विकलांगता होने के बावजूद उन्होंने भिंड जिले के तालाब में तैराकी सीखी और बड़ा तैराक बनने का सपना संजोया। उस वक्त लोग मुझ पर या तो दया दिखाते या फब्तियां कसते लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी। भिंड से ग्वालियर आकर पैरा खिलाड़ियों के मार्गदर्शक वीके डवास के सान्निध्य में रह कर तैराकी का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त किया। वर्ष 2009 में राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया, यह सिलसिला आज तक जारी है। उन्होंने बताया कि इस दरमियान उन्होंने इंग्लिश चैनल, कैटरीना चैनल और अरेबियन चैनल में लंबी दूरी की तैराकी की। इस असाधारण उपलब्धि के लिए राष्ट्रपति ने उन्हें तेनजिंग नोर्के राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार से सम्मानित किया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि पर उन्हें पांच लाख रुपए का पुरस्कार भी दिया। श्री लोहिया वाणिज्यिक कर विभाग इंदौर में पदस्थ हैं।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे साकेत क्लब ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष जया सालगिया, संयुक्त सचिव हिमांशु सिंघी, ट्रस्टी राजेश अग्रवाल, महावीर स्पोर्ट्स के मैनेजर मोहम्मद वाजिद एवं नेपच्यून कन्फेक्शनरी के डायरेक्टर हरीश कस्तूरी।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल करने पर स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने सतेंद्र सिंह लोहिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वरिष्ठ पत्रकार रचना जौहरी और सोनाली यादव ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। शिविर में प्रशिक्षण देने वाले पूर्व राष्ट्रीय तैराक अनिल दराड़े एवं निर्मला दराड़े का सम्मान वरिष्ठ फोटोग्राफर प्रवीण बरनाले एवं राकेश द्विवेदी ने किया।

शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थी डेलिसा लिम्बोदिया (प्रथम), आराध्या शर्मा (द्वितीय), तनिष्क यादव (तृतीय), पियुषा राठौर (विशेष पुरस्कार), लक्ष्य बरनाले, रिद्धि जलधारी, सार्थक जैन, शुद्धि सिंह एवं राघव सिंह यादव (प्रोत्साहन पुरस्कार) को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षणार्थी को उपहार एवं प्रमाण-पत्र भी दिए गए।
प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत कमल कस्तूरी, नवनीत शुक्ला, गणेश एस चौधरी, मनोहर लिम्बोदिया, प्रवीण धनोतिया, प्रभात जैन, बंसीलाल लालवानी, योगेश राठौर, मोहित गर्ग एवं जयेश मालवीय ने किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने किया। अंत में मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *