गुजरात के जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 55
Last Updated: July 27, 2022 " 05:16 pm"
अहमदाबाद : गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। गुजरात पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक प्रम्भिक जांच में पता चला है कि बोटाद के अलग-अलग गांवों की एक महिला समेत कुछ छोटे शराब तस्करों ने ‘मिथाइल अल्कोहल’ (मेथेनॉल) में पानी मिलाकर नकली शराब बनाई थी, जो बेहद जहरीली होती है। वे 20 रुपये ‘पाउच’ के दाम पर उसे गांववालों को बेचते थे। मृतकों के रक्त के नमूनों की जांच में पुष्टि हुई है कि उन्होंने ‘मेथेनॉल’ पीया था। करीब 18 लोगों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 328 और 120-बी के तहत एफआईआर दर्ज की है। उनमें से अधिकतर लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। अहम बात ये है कि गुजरात में शराब का क्रय – विक्रय प्रतिबंधित है, इसके चलते अवैध शराब का कारोबार वहां बड़े पैमाने पर चल रहा है।