इंदौर : नाग पंचमी पर कालेश्वर धाम मंदिर पर मार्कण्डेय अनुष्ठान 51 जोड़ों द्वारा किया गया।
कालेश्वर धाम नाग मंदिर सुदामा नगर दिगंबर जैन मंदिर के पास विगत 22 वर्षों से स्थापित है। मंदिर के संस्थापक भैयाजी (मूल निवासी उत्तराखंड) द्वारा चांदी की 6 फीट की कुंडली मारे बैठे नागराज की मूर्ति विधि विधान से स्थापित की गई है।
नाग देवता के अभिषेक में दूध, केशर, फलों का रस, जड़ी बूटी युक्त औषधि, भस्म आदि का इस्तेमाल किया गया। निर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी इस शिवालय पहुंचकर नागदेवता का दुग्धाभिषेक किया। उन्होंने शहर की खुशहाली के लिए भी प्रार्थना की।
Facebook Comments