इंदौर : लंबे विचार मंथन और विधायकों के दबाव – प्रभाव के बीच बीजेपी प्रदेश संगठन ने इंदौर नगर निगम की महापौर परिषद के नाम तय कर दिए हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के हस्ताक्षर से जारी बयान में महापौर परिषद में लिए गए पार्षदों के नामों का ऐलान कर दिया गया है।
ये होंगे महापौर परिषद के सदस्य।
विधानसभा 1 से निरंजन सिंह चौहान और अश्विनी शुक्ल।
विधानसभा 2 से राजेंद्र राठौड़ और जीतू यादव।
विधानसभा 3 से मनीष शर्मा, मामा।
विधानसभा 4 से प्रिया डांगी और राकेश जैन।
विधानसभा 5 से राजेश उदावत और नंदकिशोर पहाड़िया।
राऊ विधानसभा से अभिषेक बबलू शर्मा।
विधायकों की पसंद को महापौर परिषद में तवज्जो मिली है पर सांसद शंकर लालवानी को निराशा हाथ लगी है। वे पार्षद कंचन गिदवानी को विधानसभा 4 से महापौर परिषद में स्थान दिलवाना चाहते थे।इसीलिए पिछले दिनों गठित अपील समिति से कंचन गिदवानी का नाम उन्होंने वापस ले लिया था पर विधायक मालिनी गौड़ के विरोध के चलते बात भोपाल तक पहुंच गई। वहां से भी मालिनी गौड़ को तवज्जो मिली और विधानसभा 4 से उनके सुझाए गए दोनों नामों को महापौर परिषद में जगह मिली। सांसद लालवानी तमाम प्रयासों के बाद भी अपनी समर्थक पार्षद श्रीमती गिदवानी को एमआईसी में स्थान नहीं दिलवा सके।