सफाई मित्रों और शहर की संस्कारित जनता की वजह से इंदौर स्वच्छता में लगातार बना हुआ है शीर्ष पर – कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर : नगर निगम इंदौर द्वारा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सफाई मित्रों के सम्मान समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने खरी – खरी सुनाई। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद नेताओं के साथ मीडियाकर्मियों को भी नसीहत दी कि वे सफाई में लगातार छठी बार इंदौर के नंबर वन आने का श्रेय अधिकारियों को न दें। इसके असली हकदार सफाई मित्र और इंदौर की संस्कारित जनता है।
अधिकारियों की ज्यादा मालिश न करें।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उनकी बात कड़वी हो सकती है पर किसी और में यह ताकत नहीं है। उन्होंने नौकरशाही को निशाने पर लेते हुए कहा कि अधिकारियों की ज्यादा मालिश नहीं की जानी चाहिए। अगर अधिकारियों में इतना ही दम होता तो वर्तमान कलेक्टर उज्जैन में भी रहे, उज्जैन को स्वच्छता में नंबर वन क्यों नहीं बना पाए। इंदौर में निगमायुक्त रहे उज्जैन के कलेक्टर भी उज्जैन को शीर्ष पर नहीं ले जा पाए।
सफाई मित्र व इंदौर की संस्कारित जनता की वजह से नंबर वन हैं।
विजयवर्गीय ने दो टूक कहा कि इंदौर लगातार छटवी बार स्वच्छता में नंबर वन बना है तो इसका श्रेय सफाई मित्रों और संस्कारित जनता को है। यह संस्कार पुरानी पीढ़ी ने दिए हैं। उन्होंने सफाई मित्रों के सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि इंदौर आनेवाले कई वर्षों तक नंबर वन बना रहेगा।