इंदौर : लंबे समय से फरार एवं ₹2,000 का उदघोषित इनामी शातिर आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई में पकड़ा गया। थाना विजय नगर के 02 प्रकरण में यह आरोपी,छिपकर फरारी काट रहा था। आदिल पिता यूनुस कुरेशी निवासी 290 स्वर्णबाग कॉलोनी इंदौर नामक इस आदतन आरोपी के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में 09 गंभीर अपराध पहले से पंजीबद्ध है। उक्त आरोपी, थाना विजय नगर के अप.क्रं. 165/22 में अपराध कायम होने के दिनांक से ही फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 2,000 रू. का इनाम की उद्घोषणा की गई थी।
Facebook Comments