नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बार की तरह इस बार भी दीपावली देश की सीमाओं पर तैनात जवानों के साथ मनाई। कड़ाके की ठंड के बीच वह सोमवार को कारगिल पहुंचे। इस मौके पर जवानों ने पीएम मोदी के सम्मान में गुजराती में गीत गाया, जिसे उन्होंने खूब पसंद किया।
पाकिस्तान पर जीत का गवाह रहा है कारगिल।
पीएम मोदी ने इस अवसर पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल पाकिस्तान के खिलाफ जीत का गवाह रहा है। 1999 में कारगिल संघर्ष के दौरान उनकी यात्रा की भी याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक परिप्रेक्ष्य में दिवाली, आतंकवाद के अंत का प्रतीक है। इसलिए इस अवसर पर शांति का संदेश फैलाना अनिवार्य है।
बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग के सीमावर्ती शहर नौशेरा में दिवाली मनाई थी। 2020 में उन्होंने राजस्थान के जैसलमेर में जवानों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी थी। 2019 में दिवाली पर वे जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में गए थे। 2014 में तो उन्होंने सबसे ऊंचे हिमशिखर सियाचिन में जवानों के साथ दिवाली की खुशियां साझा की थी।