इंदौर : जानी मानी सांस्कृतिक संस्था “पंचम निषाद संगीत संस्थान” प्रेस क्लब,इंदौर एवं “संस्कृति संचालनालय,भोपाल” के तत्वावधान में आयोजित संगीतमय कार्यक्रम “स्वर प्रवाह” का आयोजन इंदौर प्रेस क्लब के आनंद मोहन माथुर सभागार में किया गया।
पंचम निषाद संस्थान की सचिव शौभा चौधरी ने बताया कि, सन 2017 में पंचम निषाद संगीत संस्थान ने प्रातः कालीन संगीत बैठक स्वर प्रवाह की शुरुआत 6 साल पहले की थी। नए वर्ष 2023 के स्वागत में आयोजित “स्वर प्रवाह” के अतिथि कलाकार आनंद वैद्य (अजमेर) ने राग भैरव से शुरुवात की।इसके बाद बिलसखानी तोड़ी एवं राजस्थानी भजन जिसमें राग मांड और राग देस की छाया दिखाई देती थी, की सुरीली प्रस्तुति दी।उनके साथ रवि किलेदार ने हारमोनियम पर और मुकेश रासगाया ने तबले पर समुचित संगति की।
तानपुरे पर गायन में साथ निभाया मधुरा एवं पं गुनिता रिसबुड़ ने दी।
कार्यक्रम का संचालन संजय पटेल ने किया कलाकारों का स्वागत डॉ. शशिकांत तांबे ने किया।आभार शोभा चौधरी ने माना।