हत्या कर मृतक के शव को जलाने वाला आरोपी, पुलिस थाना आज़ाद नगर की गिरफ्त में आया।
शराब पीने एवं उसके पैसों को लेकर हुए मामूली विवाद में आरोपी ने हत्याकांड को दिया अंजाम।
इंदौर : आजाद नगर पुलिस ने तीन इमली ब्रिज के नीचे मिले अधजले शव के मामले का खुलासा करते हुए हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब पीने को लेकर हुए मामूली विवाद में हत्या कर शव को जला दिया था।
ये था पूरा मामला।
पुलिस थाना आजाद नगर को दिनांक 11/1/2023 को सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन ईमली ब्रिज के नीचे अधजला शव पडा है, जिस पर तत्काल थाना प्रभारी आजाद नगर इन्द्रेश त्रिपाठी अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एफ एस एल की टीम भी वहां पहुंची । टीम ने मौके पर देखा कि तीन ईमली ब्रिज के नीचे खाली बोगदे मे एक अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश पड़ी है।उसके सिर मे चोट के निशान भी दिखाई दे रहे थे। मौके पर ही मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। शव के पास मिली वस्तुओं से उसकी शिनाख्त मो.इऱफान पिता मों रफीक नि.आजाद नगर के रुप में हुई जिसकी पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण सिर की चोट एवं जलाना पाया गया। जिस पर अपराध धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए।थाना प्रभारी आजादनगर इन्द्रेश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई।
टीम ने आस पास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले और घटना स्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ की।जांच में आए तथ्यों के आधार पर संदेही आरोपी सुन्दरलाल डाबर उम्र 20 साल नि. थाना बडगौदा जिला इन्दौर हाल मु. तीन इमली के पास इन्दौर को पकड़ा। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह और मृतक इरफान अकसर मिलते रहते थे और साथ में शराब भी पीते थे। घटना के दिन भी इरफान ने आरोपी सुन्दर से बोलकर शराब मंगायी थी लेकिन जैसे ही ब्रिज के नीचे इरफान के पास जाकर आरोपी ने शराब देने से पहले उससे पैसे मांगे तो मृतक इरफान ने आरोपी को चांटा मार दिया और शराब छुडा ली। इससे गुस्साए आरोपी सुंदर वहीं पास में बनी अपनी टापरी से एक मोटा डंडा लाया और गुस्से में इरफान के सिर में दे मारे जिससे वह गिर पडा।आरोपी ने वहीं पास में पडे डमी पुतले,कूडा, पन्नी वगैरह डाल कर इरफान को आग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड चेक करने पर पाया गया कि वह पूर्व में थाना आजाद नगर क्षेत्र में हत्या के प्रयास के एक अपराध को भी अंजाम दे चुका है।