भक्तों ने मंदिर परिसर में रंग – गुलाल उड़ाकर खेली होली।
इंदौर : श्री लक्ष्मी वैंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में होली के पावन पर्व पर प्रभु वैंकटेश ने रजत पिचकारी ओर रंगबिरंगी गुलाल का थाल हाथ में लेकर मनोहारी स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए। इस मौके पर ‘श्री वेंकटरमणा गोविंदा श्री निवासा गोविंदा’ नाम जप प्रभात फेरी देवस्थान में निकाली गई।बाद में भक्तों ने प्रभु वैंकटेश की पूजा – अर्चना कराकर रंग गुलाल और टेसू के फूल से निर्मित केशरिया रंग से होली खेली। बड़ी संख्या में भक्तगण इस अवसर पर मौजूद रहे। यह जानकारी देवस्थान के प्रचार प्रमुख पंकज तोतला ने दी।
Facebook Comments