इंदौर सीए ऑडिटोरियम में देश के वित्तीय विशेषज्ञ के रूप में पहचाने जाने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट अलग ही अंदाज में नजर आए। वे भजनों की धुन पर थिरक रहे थे, भजनों की मस्ती में सुर से सुर मिला रहे थे। कुछ ध्यान की गहराइयों में डूबे हुए थे। वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों के बावजूद भक्तिमय उल्लास का यह नजारा आर्ट ऑफ लिविंग सीए परिवार द्वारा सीए ऑडिटोरियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक प्रवीण मेहता की भजन संध्या “सतरंगी” में दिखा। दरअसल, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स जिस तनाव में कार्य करते हैं उनके लिए ऐसे आयोजन शांति का अनुभव कराते हैं। उनकी कार्य करने की क्षमता को बढ़ाते हैं। तनाव को दूर करने के लिए भजन सुनना हमेशा लाभदायक माना जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया गया था। प्रवीण मेहता ने बेहद सुरीले भजनों की प्रस्तुति दी। इनमें ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे, ओम गुरु, गुरु नमो नमः, शिव कैलाशों के वासी आदि प्रमुख थे।
इस अवसर पर प्रवीण मेहता का सम्मान पगड़ी पहनाकर और फूल माला के साथ किया गया। सीए शैलेंद्र पोरवाल और राजेश गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गया। सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसादी भी रखी गई थी ।कार्यक्रम का संचालन आर्ट आफ लिविंग सीए परिवार के सीए सोम सिंहल ने किया। इस मौके पर इंदौर टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए शैलेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष इंदौर चार्टर्ड अकाउंटेंट एसो. एनएन गोयल भी उपस्थित थे।