इंदौर : थाना एरोड्रम पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी ही पत्नी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था। इंटेलिजेंस सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को जिला होशंगाबाद से गिरफ्तार किया।
ये था पूरा मामला।
दिनांक-29/04/2023 को थाना एरोड्रम पर डायल 100 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि लक्ष्मणपुरा कॉलोनी इंदौर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी के गले व गाल पर चाकू से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।पता चला की आमजन घायल महिला को इलाज हेतु अस्पताल लेकर गए हैं। उसके बाद पुलिस एमवाय अस्पताल पहुंची। घायल महिला की सूचना पर शून्य पर रिपोर्ट दर्ज की गई जिसमें उसके द्वारा लक्ष्मणपुरा कॉलोनी में किराए के घर पर उसके पति करुण निवासी बैरागढ़ भोपाल हाल निवासी लक्ष्मणपुरा कॉलोनी इंदौर द्वारा चाकू से उसके गाल व गले पर वार कर जानलेवा हमला करना बताया। इसके आधार पर धारा 307,324 भा.द.वि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी को राउंडअप करने के लिए सभी थाने/जिले में सूचना दी जाकर विभिन्न टीमों को आरोपी को पकड़ने के लिए उसके नातेदारों/परिचितों के यहां रवाना किया गया। इंटेलिजेंस को इस संबंध में सक्रिय किया गया ।
प्रकरण में अनुसंधान के दौरान इंटेलिजेंस सूचना प्राप्त हुई की फरार आरोपी करुण विश्वकर्मा अपनी सगी बहन के घर जिला होशंगाबाद जा सकता है, इसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना एरोड्रम से टीम भेजकर जिला होशंगाबाद से फरार आरोपी करुण निवासी बैरागढ़ भोपाल हाल निवासी लक्ष्मणपुरा कॉलोनी इंदौर को अभिरक्षा में लेकर इंदौर लाया गया। आरोपी से अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपराध करना स्वीकार किया। उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और आवश्यक अनुसंधान के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेजकर निरुद्ध किया गया है।