प्रबंधन के बदलते आयामों पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 25 फरवरी से

  
Last Updated:  February 20, 2023 " 07:56 pm"

प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान में 25 और 26 फरवरी को होगा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन।

देश- विदेश के अनेक एक्सपर्ट्स `ट्रांसफॉर्मिंग मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज फॉर इकोनॉमिक डेवलपमेंट’ विषय पर सम्मेलन में व्याख्यान देंगे।

इंदौर। प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर द्वारा “ट्रांसफॉर्मिंग मैनेजमेंट प्रैक्टिसेस एंड प्रोसेस फॉर इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड सोसाइटी वेलफेयर” विषय पर दो-दिवसीय 18 वे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 25-26 फरवरी को किया जाएगा। यह सम्मेलन याकुत्स्क (एनईएफयू), उत्तर-पूर्वी संघीय विश्वविद्यालय रूस, सिनर्जी यूनिवर्सिटी मॉस्को, रूस, पोल्टावा यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स एंड ट्रेड, यूक्रेन, मिसिसिपी कॉलेज, मिसिसिपी यूनिवर्सिटी यूएसए और रशफोर्ड एजुकेशन ग्रुप के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है ।

डीएवीवी की वाइस चांसलर डॉ. रेणु जैन उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि होंगी, जबकि डॉ. डेनिस विंक, प्रोफेसर ऑफ फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट/फाइनेंशियल एडवाइजर, न्येनरोड बिजनेस यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। मृत्युंजय (पीएनबी सर्किल प्रमुख), के.एन.मुराली, कंट्री हेड सुंदरम फाइनेंस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के विशेष अतिथि होंगे।
ये जानकारी प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन और प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. डेविश जैन ने दी। प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के वरिष्ठ निदेशक और सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. देवाशीष मल्लिक, सम्मेलन के सह अध्यक्ष यूजी कैंपस के निदेशक डॉ. सुब्रमण्यम रमन अय्यर और सम्मेलन के संयोजक डॉ. नितिन तांतेड भी इस दौरान मौजूद रहे।

डॉ. डेविश जैन ने बताया कि डीन व पूर्व छात्र बिट्स पिलानी के डॉ. आर्य कुमार समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राजेंद्र नरगुंडकर कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल होंगे। डॉ. सुमित नरूला, प्रोफेसर और निदेशक एमिटी विश्वविद्यालय, ग्वालियर और डॉ. दीपक श्रीवास्तव, डीन मैनेजमेंट डीएवीवी इंदौर, सर्वश्रेष्ठ पीएचडी प्रतियोगिता के निर्णायक होंगे।

उद्योग व प्रबंधन क्षेत्र के कई दिग्गज करेंगे सम्मेलन में शिरकत।

डॉ. डेविश जैन ने बताया कि इस दो-दिवसीय सम्मेलन में उद्योग और प्रबंध शिक्षा जगत के जानी मानी हस्तियों की भागीदारी देखने को मिलेगी। ये एक्सपर्ट्स, प्रबंधन प्रथाओं, आर्थिक विकास, मानव कल्याण को बढ़ाने के लिए बदलते वैश्विक परिदृश्य में अभिनव परिवर्तनकारी रणनीतियों, अस्तित्व, स्थिरता एवं समृद्धि जैसे विषयों पर अपने विचार को साझा करेंगे।

कोरोना काल के बाद बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी होगी चर्चा।

डॉ. जैन ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद किस तरह प्रबंधन प्रथाओं में बदलाव लाते हुए भारत की अर्थव्यवस्था संमृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रही है इस पर भी एक्सपर्ट्स अपने विचार साझा करेंगे।उन्होंने कहा कि एक सशक्त नेतृत्व एवं मैनेजमेंट स्किल्स का उपयोग करते हुए भारत ना सिर्फ अपने अर्थव्यवस्था पर होने वाले विपरीत प्रभाव से उबरा बल्कि उस कठिन दौर में सर्वाइव करते हुए अपनी अर्थव्यवस्था को रिवाइव' किया अब पांच ट्रिलियन इकोनोमी बनने की दिशा मेंथ्राइव’ करने की ओर अग्रसर है। यह सब मैनेजमेंट प्रैक्टिसेस में बदलाव के कारण ही संभव हो पाया है। इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश विदेश के एक्सपर्ट्स इस बदलाव पर बात करेंगे कि किस तरह इन बदलावों से समाज एवं देश का हित हुआ है।

150 से अधिक शोधकर्ता अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।

प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के सीनियर डायरेक्टर तथा सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. देबाशीष मल्लिक ने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए अब तक 150 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें से चयनित शोध पत्र सम्मेलन में प्रस्तुत किए जाएंगे।चुनिंदा शोध पत्रों को एबीडीसी में अनुक्रमित प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित करने के साथ प्रेस्टीज इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में भी प्रकाशित किया जाएगा।

सम्मेलन में ए श्रेणी की पत्रिकाओं में ”प्रकाशन गुणवत्ता शोध पत्र” पर शोध कार्यशाला होगी, जिसे आईएमटी गाजियाबाद के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. अघिग्यान सरकार द्वारा संचालित किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान सर्वश्रेष्ठ पीएचडी थीसिस' तथाजिज्ञासा-छात्र शोध पत्र’ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।सम्मेलन के दौरान कई तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें शोधार्थी और फैकल्टीज अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।

विभिन्न विषयों पर होंगे सत्र।

दो दिवसीय सम्मेलन में 10 सत्र होंगे जिसमें प्रत्येक सत्र में 10 पेपर होंगे। मार्केटिंग और फाइनेंस में 2 सत्र होंगे। इसके अलावा सप्लाई चेन मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स, एंटरप्रेन्योरल प्रैक्टिसेज, सोसाइटी वेलफेयर, लॉ, इंटरनेशनल ट्रेड और टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन जैसे बिजनेस विषयों पर भी सत्रों का आयोजन होगा।

ये होंगे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित।

डॉ. डेविश जैन ने बताया कि सम्मेलन के दौरान बिट्स पिलानी के डॉ. आर्य कुमार को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इन्हें सौंपी गई है सम्मेलन की कमान।

प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान यूजी कैंपस के डायरेक्टर कर्नल डॉ. सुब्रमण्यम रमन अय्यर और डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ के निदेशक डॉ.निशांत जोशी को सम्मेलन सह-अध्यक्ष तथा डॉ. नितिन तांतेड को सम्मेलन का संयोजक नियुक्त किया गया है। डॉ.अर्पित लोया, डॉ.निधि शर्मा, प्रो. स्वाति राय, डॉ. प्राची माहेश्वरी सम्मेलन के समन्वयक होंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *