मंत्री सिलावट ने बच्चों की मौत पर जताया दुःख।
शोकाकुल परिवारों से मिलकर दी सांत्वना।
चार – चार लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का किया ऐलान।
इंदौर : शहर के सीमावर्ती खुड़ैल के बाद अब लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित तलावली चांदा के तलाब में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि ये बच्चे तालाब में नहाने गए थे,पानी गहरा होने से डूब गए। पिछले दिनों खुडैल थाना क्षेत्र के मुहाडी फाल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी।
मंत्री सिलावट ने की आर्थिक सहायता की घोषणा।
इधर सांवेर विधानसभा के तलावली चांदा तालाब में दो बच्चों के डूबने की खबर मिलते ही मंत्री तुलसीराम सिलावट घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दो बच्चों की असमय मौत पर गहरा दुख जताया और पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी। मंत्री सिलावट ने दोनों परिवारों को शासन की ओर से चार-चार लाख रुपया की आर्थिक सहायता दिए जाने की भी घोषणा की है।