इंदौर : आबकारी विभाग ने शांति नगर स्थित एक मकान पर छापा मारकर हजारों रुपए मूल्य की अवैध देशी मदिरा बरामद की।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पन्नालाल चौक,शांति नगर स्थित मनीष रोकड़े पिता राकेश रोकड़े उम्र 21 वर्ष के रहवासी मकान एवम दुकान की तलाशी में 325 पाव देशी मदिरा बरामद की गई आरोपी मौके से फरार हो गया।तलाशी में मदिरा धारण एवम विक्रय संबंधी दस्तावेज बरामद नही हुआ।बरामद मदिरा को कब्जे में लेकर जब्ती की कार्रवाई की गई।जब्त मदिरा की कीमत 23000/- रुपए बताई गई है।
Facebook Comments