बच्चे के परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता और ऐसी घटनाओं की रोकथाम के अधिकारियों को दिए निर्देश।
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में एक बच्चे की स्ट्रीट डॉग (कुत्ते ) के काटने से मृत्यु होने की घटना पर गहन दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मासूम बच्चे की कुत्ते के काटने से मृत्यु होने का समाचार हृदय विदारक है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला प्रशासन को बच्चे के परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जाए। यह बहुत बड़ी बात है कि किसी बच्चे को मोहल्ले के कुत्ते काट ले और बच्चे की मृत्यु हो जाए। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी है कि इस संबंध में लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किए जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए समुचित उपाय किए जा सकें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाओं की भी पुनरावृति रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खुले बोरवेल की जानकारी तुरंत जिला कलेक्टर को दी जाए और ऐसे मामलों में हादसों को रोकने के त्वरित कदम उठाए जाएं।