राष्ट्रहित और सनातन की रक्षा के लिए थामा बीजेपी का दामन : बम
Last Updated: April 30, 2024 " 08:47 pm"
इंदौर : कांग्रेस प्रत्याशी के बतौर भरे नामांकन को अंतिम दिन वापस लेने और बीजेपी का दामन थामने वाले अक्षय बम ने अपने फैसले को लेकर सोमवार शाम मीडिया से चर्चा की। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला के साथ बीजेपी कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए अक्षय बम ने कहा कि कांग्रेस सनातन विरोधी है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण ठुकराकर उसने इस बात को साबित किया। वे इससे व्यथित थे। राष्ट्रहित और सनातन की रक्षा करने के लिए वो बीजेपी में आए हैं। उन्होंने कांग्रेस से चुनाव नहीं लड़कर और राष्ट्रवादी पार्टी बीजेपी में आकर सही रास्ता चुना है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के बतौर भरे नामांकन को वापस लेकर साहस का काम किया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ओबीसी,एससी – एसटी का आरक्षण छीनकर वर्ग विशेष को उपकृत करना चाहती है। बीजेपी सनातन परंपरा को संरक्षित करने का प्रयास कर रही है।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री तुलसी सिलावट और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित अन्य नेता मौजूद रहे।