35 लाख रुपए रखे थे बैग में, ठेकेदार के दफ्तर से देने जा रहे थे घर।
पुलिस मान रही मामले को संदिग्ध, कर्मचारियों से की जा रही पूछताछ ।
इंदौर : शहर के लसूड़िया इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े सड़क निर्माण का काम करने वाले ठेकेदार के कर्मचारियों से अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोंक पर लाखों रूपए लूट लिए। वारदात की सूचना मिलने के बाद डीसीपी, एडिशनल डीसीपी व क्राइम ब्रांच के अफसर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक लसूड़िया थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 78 में कंस्ट्रक्शन कारोबारी रणवीर सिंह का दफ्तर है। वे रोड निर्माण के कॉन्ट्रैक्ट लेते हैं। उनके कर्मचारी अशोक और सोनू के साथ रास्ते में चाकू की नोंक पर 35 लाख रुपए की लूट की गई।
कॉन्ट्रेक्टर रणवीर सिंह ने बताया कि कर्मचारी ऑफिस से रुपए से भरा बैग लेकर उनके घर पर रखने जा रहे थे। इसी दौरान दो बदमाशों ने रास्ते में कर्मचारियों को रोक लिया और चाकू की नोंक पर रुपए से भरे बैग को लूटकर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे अफसरों को वारदात के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिसमें कर्मचारियों की भूमिका संदेहास्पद नजर आई, क्योंकि कर्मचारियों को शरीर पर कहीं भी चोंट के निशान नहीं है। दोनों कर्मचारियों से अफसर बंद कमरे में पूछताछ कर रहे हैं, जिसमें लूट की वारदात का खुलासा हो सकता है।