15 नवंबर को होलकर विज्ञान महाविद्यालय के मैदान पर होगा गौरव दिवस समारोह।
हजारों जनजातीय समाज के लोग करेंगे कार्यक्रम में शिरकत।
इंदौर : जनजातीय समाज के आराध्य “भगवान बिरसा मुंडा” की जन्म जयंती दिनांक 15 नवम्बर को देशभर में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाती है।
इसी कड़ी में जनजाति विकास मंच इंदौर के तत्वाधान में दिनांक 15-11- 2024 शुक्रवार को होलकर विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में संपूर्ण जनजातीय समाज पारंपरिक वेशभूषा एवं वाद्य यंत्रों के साथ शिरकत करेगा।
जनजातीय विकास मंच के संयोजक राधेश्याम जामले ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर जनजातीय समाज व अन्य समाजों के लगभग 15000 से अधिक बंधु – भगिनी उपस्थित रहेंगे। प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के पहले चरण में जनजातीय समाज के पारंपरिक नृत्य, लोकगीत, भजन व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। बाद में सभी समाज बंधु, माताएं व बहनें रैली के रूप में टन्ट्या मामा चौराहा पहुँचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वहां से सभी पुनः होलकर विज्ञान महाविद्यालय पहुंचकर रैली का समापन होगा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मोहन नारायण रहेंगे। वे शहीद समरसता मिशन के राष्ट्रीय संयोजक हैं। कार्यक्रम में विभिन्न समाजों के समाज प्रमुख और शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।