वरिष्ठ रहवासियों ने किया तुलसी नगर की सड़क का भूमिपूजन

  
Last Updated:  November 15, 2024 " 10:49 pm"

सड़क के निर्माण से क्षेत्र की कई कॉलोनियां होंगी लाभान्वित।

आवागमन भी होगा सुगम।

इंदौर : विधानसभा क्षेत्र 5 के वार्ड 37 में तुलसी नगर के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा स्थानीय पार्षद पार्षद संगीता महेश जोशी की अगुवाई में तुलसी नगर पुलिया से सरस्वती मंदिर तक सड़क निर्माण हेतु स्थानीय रहवासियों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया। 

यह पहली बार है जब किसी पार्षद ने निवासियों को प्राथमिकता देते हुए उनसे भूमि पूजन करवाया है, जिससे कॉलोनी के विकास कार्यों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। तुलसी नगर के निवासियों ने लंबे समय से इस सड़क निर्माण की मांग की थी। वर्ष दर वर्ष, स्थानीय लोगों ने इस सड़क के निर्माण के लिए आवाज़ उठाई, जो अब जाकर पूर्ण हो रही है। 

इस परियोजना के तहत मुख्य सड़क के निर्माण व (रिटेनिंग वॉल) के लिए लगभग 1 करोड़ 47 लाख रुपये लागत निर्धारित की गई है।इस परियोजना के तहत नाले पर रिटर्निंग वॉल का निर्माण हो चुका है। अब सड़क के निर्माण के बाद न केवल तुलसी नगर बल्कि आसपास की अन्य कॉलोनियों के निवासियों को भी इस सड़क का लाभ मिलेगा, जिससे यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा और आवागमन सुगम होगा। तुलसी नगर की इस मुख्य सड़क एवं रिटेनिंग वॉल का निर्माण करवाने के लिए पार्षद संगीता महेश जोशी ने मेयर पुष्यमित्र भार्गव तथा स्थानीय विधायक महेंद्र हार्डिया के प्रति आभार व्यक्त किया। 
भूमि पूजन के कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इस पहल का स्वागत किया। रहवासियों का मानना है कि इस सड़क के बनने से न केवल उनकी यात्रा में सहूलियत होगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।पार्षद संगीता महेश जोशी के इस प्रयास को स्थानीय नागरिकों ने सराहा और उनके प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 36-37 रहवासी महासंघ के संयोजक, के के झा, अध्यक्ष राजेश तोमर, तुलसी नगर के वरिष्ठ रहवासी बसंत नायक, हरि नामदेव, बिहारी बाबा, प्रमोद तिवारी, शंभू नाथ सिंह, बी के सिंह, संजय यादव, सीताराम पाटिल, विवेक शर्मा, बी एम दुबे, सियाराम मिश्रा, कारन रघुवंशी, श्रीकांत चौरसिया,मनोज दीक्षित, आरसी चौहान,विश्राम यादव, पुष्पविहार कॉलोनी के कृष्णा कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी के रहवासी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *