इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी सम्मेलन में करेंगे शिरकत।
महापौर भार्गव दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में होंगे शामिल।
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव 16 वें शहरी स्थानीय सरकारों को मजबूत करने को लेकर महापौरों और अध्यक्षों के 26 नवंबर 2024 (मंगलवार) को भारत मंडपम, नई दिल्ली में
आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे।
बता दें कि राज्य में पंचायतों और नगर पालिकाओं के संसाधनों की पूर्ति के लिए राज्यों की समेकित निधि को बढ़ाने से संबंधित 16वें एफसी टीओआर पर हितधारकों के परामर्श के हिस्से के रूप में, 16 एफसी शहरी स्थानीय सरकारों को मजबूत करने पर महापौरों और अध्यक्षों का यह राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया है।
यह सम्मेलन निर्वाचित महापौरों/अध्यक्षों को नीचे से ऊपर के दृष्टिकोण, स्थानीय और अति-स्थानीय आकांक्षाओं को प्रस्तुत करने, एफसी फंड तक पहुंचने, उपयोग करने में चुनौतियों को साझा करने और अधिक समावेशी, कुशल, जवाबदेह व नागरिक-केंद्रित शासन के लिए अंतर्दृष्टि साझा करने का अवसर प्रदान करेगा।