15 लाख रुपए कीमत की 07 मोटरसाइकिल बरामद।
इंदौर : महंगे दोपहिया वाहन चुराने वाले 02 शातिर चोर, पुलिस थाना हीरानगर इंदौर की कार्रवाई में पकड़े गए। आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 07 मोटर सायकल,जिसमें 05 बुलेट, 01 यामाहा R15 एवं 01 बजाज पल्सर मोटर सायकल कुल कीमत लगभग (15 लाख) बरामद की गई। नाम पता पूछने पर आरोपियों ने नाम विशाल कौशल एवं अनुराग वरफा निवासी अमझेरा जिला धार होना बताए। बरामद मोटरसाइकिल हीरानगर थाने के विभिन्न जगहों से चुराना कबूला।
आरोपी अपने शौंक पूरे करने के लिए वाहन चोरी को अंजाम देते थे। आरोपियों द्वारा गाड़ियों की नंबर प्लेट भी निकाल दी जाती थी ताकि वाहनों की पहचान ना हो पाए । आरोपियों द्वारा थाना हीरानगर क्षेत्र से 07 दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया है, जिनको जब्त कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Comments