इंदौर : शातिर नकबजन पुलिस थाना संयोगितागंज की गिरफ्त में आया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात एवं नकद 49 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
पकड़े गए आरोपी ने पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्र में फरियादी सुनीता पति राजेश खेड़े उम्र 35 साल निवासी 248 श्यामाचरण शुक्ला नगर इंदौर के घर से 02 सोने के पेंडल, 01 जोड़ी चांदी की पायल व
नगदी रुपए को चुरा लिए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बीती 11 फरवरी को थाना संयोगितागंज पर अपराध धारा 331(3) 305( ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
आरोपी का नाम अजय उर्फ सनी खेड़े उम्र 22 साल पता श्याम चरण शुक्ला नगर इंदौर होना बताया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।
Facebook Comments