आतंकी हमले में दिवंगत सुशील नथानियल को महापौर ने अर्पित की श्रद्धांजलि

  
Last Updated:  April 25, 2025 " 01:18 pm"

परिजनों से मिलकर दी सांत्वना।

रूस से लौटकर सीधे स्व. नथानियल के घर पहुंचे थे महापौर भार्गव।

इंदौर : गुरुवार को रूस की आधिकारिक यात्रा से लौटते ही इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव सीधे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए इंदौर के निवासी सुशील नथानियल के निवास पहुंचे। उन्होंने दिवंगत सुशील नथानियल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।

महापौर भार्गव ने परिजनों से संवाद करते हुए कहा, ” दु:ख की इस घड़ी में इंदौर की जनता आपके साथ खड़ी है।” उन्होंने कहा कि आतंकियों की यह कायराना हरकत भारत के हौसले को नहीं तोड़ सकती।

परिजनों ने महापौर को उस भयावह क्षण की आपबीती सुनाई और बताया कि किस तरह आतंकियों ने धर्म पूछकर गोलियां बरसाना शुरू कर दीं। इस घटनाक्रम को साझा करते हुए परिजन भावुक हो गए। महापौर ने कहा कि भारत सरकार आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

महापौर ने कहा कि हमारे नागरिकों पर इस तरह के हमले सहन नहीं किए जा सकते। आतंक का उद्देश्य डर पैदा करना होता है, लेकिन भारत का हर नागरिक अब और अधिक दृढ़ होकर जवाब देने को तैयार है। इंदौर न केवल शोक में भागीदार है, बल्कि हर पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *