स्वच्छता सर्वेक्षण में मप्र के 08 शहरों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार मिलना ऐतिहासिक उपलब्धि : मंत्री विजयवर्गीय

  
Last Updated:  July 18, 2025 " 12:16 am"

इंदौर एयरपोर्ट पर कैलाश विजय वर्गीय का आत्मीय स्वागत।

इंदौर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ उनका स्वच्छता अभियान भी प्रदेशवासियों के मन में बस गया है। प्रत्येक शहर और नगर में स्वच्छता के लिए जिस तरह की प्रतीस्पर्धा दिखाई दे रही है, जिस स्तर के प्रयास किए जा रहे हैं, उनसे यह प्रकट हो रहा है कि मध्यप्रदेश के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता के आह्वान को पूरी गंभीरता से लिया है और इस दिशा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में समर्पित होकर काम भी किया जा रहा है। ये बात मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही। वे नई दिल्ली से लौटने के बाद इंदौर विमानतल पर मीडियाकर्मियों से चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने इंदौर के 8वीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर बनने, उज्जैन को 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में स्वच्छ लीग पुरस्कार, भोपाल को देश की सबसे स्वच्छ राजधानी, 20 हजार से कम आबादी वाले नगरों की श्रेणी में बुधनी नगर एवं विभिन्न श्रेणियों में ग्वालियर, देवास, शाहगंज और जबलपुर के स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन को ऐतिहासिक उपलब्धि करार दिया।

भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मंत्री विजयवर्गीय व महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में समूची टीम ने काम किया है। स्वच्छता का जो संकल्प हमने लिया है, उसमें मध्यप्रदेश सरकार कदम से कदम मिलाकर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से स्वच्छता अभियान हाथ में लिया और स्वयं उस अभियान में हिस्सेदारी की, उसने मध्यप्रदेश तथा विशेषकर इंदौर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आंदोलित कर दिया। इंदौर के साथ ही जिस तरह से राजधानी भोपाल तथा प्रदेश के अन्य नगरों ने स्वच्छता की रैकिंग में सुधार करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, वह सराहनीय है।

इसके पूर्व नई दिल्ली से लौटे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का विमानतल पर स्वागत भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के नेतृत्व में विधायक रमेश मेंदोला, सुधीर कोले, आलोक दुबे, दीपक जैन टीनू,राजेंद्र राठौड़,चंदू शिंदे, निरंजन सिंह चौहान, कमल वाघेला, अशोक चौहान चादू, हरप्रीत सिंह बक्शी, नंदकिशोर पहाड़िया व मुद्रा शास्त्री ने किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *