मोतियों और स्वर्णाभूषणों से किये गए श्रृंगार के बीच भगवान् गणेश को सवा लाख लड्डुओं का भोग
Last Updated: January 16, 2017 " 06:42 am"
एमपी डेस्क इंदौर
रिपोर्टर—-दीपिका अग्रवाल
कैमरापर्सन—देवेंद्र रायकवार
स्लग -खजराना
दिनांक 15/01/17
एंकर– तिल चतुर्थी के मौके पर इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में विशेष श्रृंगार के साथ विशेष भोग का आयोजन हुआ। सुबह से ही गणपति के भक्तों की भीड़ मंदिर में बनी रही। तिल-गुड से महकते परिसर में भगवान के दर्शन के लिए लम्बी कतारें लगी थी। मोतियों और स्वर्णाभूषणों से किये गए श्रृंगार के बीच भगवान् गणेश को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया गया…. इसी के साथ हर साल की तरह चार दिवसीय तिल चतुर्थी महाउत्सव की शुरुआत हो गई…. कलेक्टर पी नरहरि और मंदिर प्रशासक नगर निगम निगम कमिश्नर मनीष सिंह ने वैदिक मंत्रोचार के बीच सपत्नीक भगवान् गणेश का पूजन किया।