फीस जमा नहीं करने पर बच्चों को स्कूल से निकालना गलत, संचालकों पर होगी सख्त कार्रवाई

  
Last Updated:  July 21, 2020 " 08:06 am"

इंदौर : लॉक डाउन के चलते नौकरी और व्यापार बन्द रहने के कारण आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे पालकों पर निजी स्कूलों द्वारा फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। फीस जमा नहीं कर पाने की स्थिति में टीसी दिए जाने की धमकी दी जा रही है इसी के साथ बच्चों को आगामी टेस्ट में शामिल नहीं करने ,ट्यूशन फीस के अलावा अन्य मदों जैसे एक्टिविटी शुल्क, मेडिकल शुल्क, कंप्यूटर शुल्क इत्यादि की मांग, ट्यूशन फीस की राशि में वृद्धि, फीस न भरने पर स्कूलों दवारा संचालित ऑफिशियल ग्रुप से निकालने की धमकी स्कूल संचालकों द्वारा दी जा रही है। स्कूल संचालकों के बढ़ते दबाव के बीच छत्रपति शिवाजी पब्लिक स्कूल व चमेली देवी पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूलों के बच्चों के पालक और जागो पालक जागो संगठन के सदस्य कलेक्टर मनीष सिंह से शिकायत करने पहुंचे |
कलेक्टर मनीष सिंह ने शिकायत सुनने के बाद तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मकवाना को फोन लगा कर समस्या का निराकरण करने और स्कूलों पर कार्रवाई के निर्देश दिए | उन्होंने पालको को जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने के लिए कहा। |
इसके बाद पालक श्वेता दुबे, विजय पांचाल, राजेश मोटवानी सहित कई पालकगण और जागो पालक जागो संगठन के सदस्य सतीश शर्मा, सचिन माहेश्वरी, दीपक शर्मा व चंचल गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मकवाना से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे | चर्चा में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा की कोई भी स्कूल फीस के कारण से बच्चो को स्कूल से नहीं निकल सकता | टीसी का नियम है जब तक पालक आवेदन न दे तब तक उन्हें टीसी नहीं दी जा सकती अगर स्कूल ऐसा कर रहे है तो पालक शिकायत करें हम कार्रवाई करेंगे |
जिला शिक्षा अधिकारी मकवाना ने पालकों की शिकायत पर जांच समिति गठित की है जो जल्द ही आरोपों की जांच कर सम्बंधित स्कूलों पर कार्रवाई करेगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *