इंदौर : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कमलनाथ सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने मीडियाकर्मियों के समक्ष दिए गए बयान में कमलनाथ सरकार को जालसाजी की सरकार बताया।
समाज के हर वर्ग के साथ धोखाधड़ी की।
कैलाशजी ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस ने ये कहकर वोट मांगे थे कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे, स्व.सहायता समूहों के कर्ज माफ करेंगे, बेरोजगारी भत्ता देंगे, बिजली का बिल हाफ करेंगे पर न तो कर्ज माफ हुआ, न बेरोजगारी भत्ता मिला और न ही बिजली का बिल हाफ हुआ।
लालटेन युग की हो रही वापसी।
कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार पर तीखा तंज कसते हुए कहा उसने किसानों के बिजली के बिल तो हाफ नहीं किये, बिजली ही साफ कर दी। शिवराज सरकार के जमाने में प्रदेश की जनता को 24 घंटे बिजली मिलती थी। लोग लालटेन, इन्वर्टर को भूल गए थे पर कमलनाथ सरकार के आते ही बिजली गायब होने लगी है। लालटेन युग की वापसी हो रही है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार संबल योजना में सिर्फ 200 रुपए में बिजली दे रही थी, कमलनाथ सरकार ने वह योजना बन्द कर दी। अब गरीबों के हजारों रुपए के बिल आ रहे हैं।
420 की है सरकार ।
कैलाशजी ने कमलनाथ सरकार को 420 याने जालसाजी करने वाली सरकार बताया। उनका कहना था जो लोग लोगों से लम्बे – चौड़े वादे कर जनता से वोट मांगे पर सत्ता में आने के बाद एक भी वादा पूरा न करें, उसे 420 याने जालसाजी वाली सरकार कहना ही उचित होगा।