इंदौर : जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का लगातार मिलना शासन- प्रशासन की चिंता को बढ़ा रहा है। शनिवार को देर रात सीएमएचओ कार्यालय ने दिनभर की रिपोर्ट जारी की। उसके मुताबिक कुल 441 सैम्पल्स की जांच की गई। इनमें से 350 निगेटिव पाए गए, जबकि 91 पॉजिटिव निकले। इन्हें मिलाकर जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 1178 हो गई है।
एक और मौत, कुल 57 हुए कोरोना के शिकार।
इंदौर जिले में कोरोना से एक और मौत दर्ज हुई है। इसे मिलाकर अभीतक कोरोना 57 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। 1012 फिलहाल उपचार रत हैं जबकि 107 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
इंदौर व आसपास के जिलों में नहीं मिलेगी राहत।
कोरोना के लगातार मिल रहे मरीजों को देखते हुए इंदौर, धार, देवास, खंडवा, खरगौन, बड़वानी आदि जिलों में लॉकडाउन से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। इन जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है।