इंदौर : कोरोना के फैलाव को रोकने में किए जा रहे समन्वित प्रयासों को अब सफलता मिलती दिख रही है। डॉक्टर्स, नर्स, अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, नगर निगम और अन्य विभागों के साथ इंदौर के बाशिंदों ने कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर छेड़ी जंग का ही सुखद परिणाम अब सामने आ रहा है। बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमीं आ रही है। बुधवार को सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन से भी इस बात की पुष्टि हुई है।
केवल 18 नए पॉजिटिव मरीज मिले।
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को 1174 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे, इनमें से 556 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। 538 सैम्पल्स की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। केवल 18 सैम्पल पॉजिटिव मिले जो 4 फीसदी से भी कम हैं। इन्हें मिलाकर आज दिनाक तक 10 हजार 985 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इनमें से 1699 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। 1021 मरीजों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
2 और मौत, कुल तादाद हुई 83
मेडिकल बुलेटिन में दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को 2 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर अभी तक कोरोना से 83 मरीजों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
क्वारनटाइन सेंटर से 127 को छुट्टी।
बुधवार को विभिन्न स्थानों पर बनाए गए क्वारन टाइन सेंटरों से 127 लोगों को घर भेज दिया गया । इनके साथ कुल 1780 लोग क्वारनटाइन सेंटरों से अभी तक घर भेजे जा चुके हैं।